प्रेस नोट व आवश्यक सूचना दिनांक 18 जनवरी 2020
महाविद्यालय ज्ञानपुरा ,घरौंडा में नेक कमेटी की बैठक हुई, उसमें यूजीसी नेक द्वारा कॉलेज के मूल्यांकन के लिए कॉलेज की एलुमनाई एसोसिएशन( पुराने छात्र छात्राओं की एसोसिएशन)के महत्व की चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय की एलुमनाई एसोसिएशन जिसमें इस महाविद्यालय से बीए, बीकॉम संकाय से पास हुए स्टूडेंट्स जिनमें से आज बिजनेस ,नौकरी व विभिन्न क्षेत्रों में कामयाब है का डाटाबेस तैयार करने और समय-समय पर उनके द्वारा महाविद्यालय के शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों के विकास के लिए मूल्यवान सहयोग और सुझाव संबंधी सूचनाओं संबंधी नेटवर्क तैयार किया जाएगा । इस नोटिस को न्यूज़पेपर, महाविद्यालय के पोर्टल व आसपास के क्षेत्रों में डिस्प्ले वह छपवा कर हमारी एसोसिएशन के इनफॉरमेशन नेटवर्क को बढ़ाया जाएगा । इसके साथ-साथ महाविद्यालय की( पुराने छात्र- छात्राओं) एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्यों को सूचनार्थ है कि वे अपने नाम , पता और फोन नंबर महाविद्यालय के कांटेक्ट नंबर 8708876286 पर फोन करके या व्हाट्सएप करके भिजवाए ताकि समय समय पर एलुमनाई एसोसिएशन की होने वाली बैठकों में आप को आमंत्रित किया जा सके और आपके मूल्यवान सुझावों से महाविद्यालय के विकास में सहयोग लिया जा सके।
गुरनाम मलिक
एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ हिस्ट्री
इंचार्ज नेक कमेटी