राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में महिला प्रकोष्ठ की ओर से 12 दिवसीय ब्यूटी पार्लर वर्कशॉप का आयोजन किया गया । इस वर्कशॉप का आयोजन 12 जनवरी 2021 को और समापन 29 जनवरी 2021 को हुआ । इस वर्कशॉप में सेल्फ एंप्लॉयमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को हेयर स्टाइल ,मेहंदी, मेकअप, फेशियल आदि के गुर सिखाए। दिनांक 19 जनवरी 2021 को राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में महिला प्रकोष्ठ की ओर से Memo no KW 05/01-2020 NPE (2) Dated 8 जनवरी 2021 के संदर्भ में न्यूट्रिशन ज्ञान अंडर एजिस ऑफ नंदिनी आरोग्य रहे इनीशिएटिव विषय में व्याख्यान दिया गया। व्याख्यान में लड़कियों के लिए आवश्यक आहार के बारे में बताया । गूगल मीटिंग के द्वारा 104 छात्राओं ने इस व्याख्यान को सुना दिनांक 9 फरवरी 2021 को विमेन सेल की ओर से वेरियस कंपटीशन जैसे Essay राइटिंग , declamation, पोएट्री, पोस्टर मेकिंग ,स्लोगन राइटिंग का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दिनांक 9 फरवरी 2021 को महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ की ओर से इंपॉर्टेंस ऑफ बैलेंस डाइट इन हेल्दी लाइफ़स्टाइल एंड हाउ डस हेल्दी ईटिंग प्रीवेंट डिसीसिस पर डॉ नेहा द्वारा व्याख्यान दिया गया।  इसमें डॉ नेहा ने छात्राओं को एक्सरसाइज को अपने रुटीन में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया और पोषण साइज से हम कैसे अपने आप को हेल्दी रख सकते हैं इस विषय में छात्राओं को जागरूक किया गया । दिनांक 10 फरवरी 2021 को महाविद्यालय में छात्राओं के लिए पर्सनल हाइजीन ,पीसीओएस ,पीसीओडी एंड हार्मोनल इंबैलेंस विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान डॉक्टर दीपशिखा सीएचसी घरौंडा द्वारा दिया गया। इस व्याख्यान में डॉक्टर ने छात्राओं को अपने आप को कैसे हाइजीन रखें, नैपकिन और पीरियड्स संबंधी होने वाली बीमारी और उन्हें कैसे ठीक किया जा सकता है इसकी जानकारी दी ।यह कार्यक्रम प्राचार्या डॉक्टर संजू अब्रॉल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।