Events and Activities Details |
Vaccination Camp under Women Cell
Posted on 05/07/2021
राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में 2 जुलाई 2021 को उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त पत्रांक DHE 010009/ 51/ 2021 Cordination -DHE dated Panchkula 26/05 /2021 की अनुपालन में फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।इससे पहले व्हाट्सएप एवं ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से विद्यार्थियों की टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया गया एवं कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की आवश्यकता को बताया गया। टीकाकरण के लिए सीएससी घरौंडा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर से स्वास्थ्य टीम आई। कैंप में 18 से ऊपर के उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया ।कैंप में महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं आसपास के गांव के लोगों ने उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया। महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉक्टर संजू अबरोल के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पूर्ण रुप से पालन किया गया।
|