Events and Activities Details |
Anti-ragging Day Celebration
Posted on 13/08/2024
राजकीय महाविद्यालय (ज्ञानपुरा) घरौंडा में आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने एंटी रैगिंग पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता (Slogan Writing), पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता (Poster Making) व निबंध प्रतियोगिता (Essay Writing) में भाग लिया। प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह बागी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रैगिंग से संबंधित अगर कोई भी मामला सामने आता है तो तुरंत एंटी रैगिंग कमेटी को सूचित करें । एसोसिएट प्रोफेसर श्री गुरनाम सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि सभी विद्यार्थियों को रैगिंग से दूर रहना है क्योंकि रैगिंग एक अपराध है । एंटी रैगिंग दिवस पर तीनों प्रतियोगिताओं का आयोजन एंटी रैगिंग कमेटी कन्वीनर डॉ देवेंद्र कुमार, सदस्य डॉ सुरेश शर्मा, श्रीमती सुमन लता व श्रीमती गीता के निर्देशन में किया गया । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा लगन कुमारी बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान दीक्षा बीकॉम द्वितीय वर्ष और तृतीय स्थान पावनी और मीनाक्षी बीएससी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किए । स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता प्रथम स्थान छात्रा लगन कुमारी बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान जस्सी बीकॉम प्रथम वर्ष और दीपांशी बीए प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान रितू द्वितीय वर्ष रहे । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनु बीकॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान काफी बीए द्वितीय वर्ष और तृतीय स्थान प्रियांशी बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किए। इस अवसर पर श्री शुभम शर्मा और डॉ विकास का भी योगदान रहा ।
|