News Details
News image

Competition on Anti-ragging Day in GC Gharaunda


Posted on 13/08/2024

महाविद्यालय में एंटी रैगिंग दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित घरौंडा के राजकीय महाविद्यालय में एंटी रैगिंग दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों में रैगिंग के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें इस गंभीर अपराध से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. महेंद्र सिंह बागी ने की। एंटी रैगिंग दिवस के उपलक्ष्य में स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह बागी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को रैगिंग के खतरों और इसके परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी छात्र रैगिंग का शिकार होता है या उसे रैगिंग की जानकारी मिलती है, तो उसे तुरंत एंटी रैगिंग कमेटी को सूचित करना चाहिए। एसोसिएट प्रोफैसर गुरनाम सिंह ने भी विद्यार्थियों को रैगिंग से दूर रहने और इसे अपराध मानने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रतियोगिताओं का आयोजन एंटी रैगिंग कमेटी के कन्वीनर डॉ. देवेंद्र कुमार, सदस्य डॉ. सुरेश शर्मा, सुमन लता और गीता के निर्देशन में किया गया।